You are here
Home > Our Blog > पढेगी मुनियाँ अभियान -२ (गूदड़ से लाल)-101कन्याओं को शिक्षित करना

पढेगी मुनियाँ अभियान -२ (गूदड़ से लाल)-101कन्याओं को शिक्षित करना

सभी ने अपने जीवन काल में “गुदड़ी के लाल” कहावत कई बार सुनी होगी लेकिन हम बात कर रहे है  “गुदड़ी से लाल” की, अब सवाल उठता है की इस कहावत को इस मोड़ या इस बदलाव की क्या आवश्यकता पड़ गई? जी हाँ हमारे “पढेगी मुनिया सीजन २ “ को हमने यही नाम दिया है पढेगी मुनिया -२ “गुदड़ी से लाल” क्योंकि इस प्रोजेक्ट का मूल स्वरुप कुछ ऐसा ही है|
 
हम जब भी कोई नया सामान घर लाते है उसके साथ अनजाने में कुछ न कुछ ऐसा आता है जो आपके लिए किसी मतलब का नहीं है लेकिन अगर इसे आगमन की नज़रों से देखे तो इसका मोल किसीकी की शिक्षा हो सकता है| अगर आप गौर करें तो आपकी शॉपिंग या दैनिक इस्तेमाल की चीज़ों की खरीदारी के साथ आये पैकिंग मटेरियल, आपके यहाँ आने वाला दैनिक अख़बार, इस्तेमाल कर फेंकी हुई शीशी, बोतल, डब्बा इत्यादि आपके किसी काम के नहीं होते बल्कि एक सीमा से अधिक हो जाए तो सर दर्द बन जाते है लेकिन किसी के लिए यह उसकी ज़िन्दगी बदल देने के लिए काफी है|
 
आगमन आपसे आपकी यही रद्दी, कूड़ा करकट मांग रहा है, और इसी रद्दी या फिर कहे तो गूदड़ को बेच कर एकत्रित धन राशि का इस्तमाल हम उन बेटियों को शिक्षित करने में करना चाहते है जो आपने माँ बाप के आर्थिक निर्बलता के कारण शिक्षा के उजियारे से वंचित है|
 
तभी हमारे प्रोजेक्ट “गुदड़ी से लाल” का मतलब सार्थक होगा|
 
आगमन ने पिचले सत्र २०१५-१६ के १७ जून को अपने प्रोजेक्ट “पढ़ेगी मुनिया” के अंतरगत २१ कन्याओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया था जिसमे हम काफी हद तक सफल भी रहे, इसी कार्य योजना को विस्तार देते हुए इस सत्र हमने अपना लक्ष्य २१ से १०१ कन्या को शिक्षित करने का कर लिया है|
अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए संस्था के पांच सदस्यों ने घर के बेकार के वस्तुयों को संस्था को दान दिया। जिसकी धनराशि लगभग पांच हजार रुपये थे। इस अवसर पर वीरांगना के प्रतिमा का माल्यार्पण कर 111 दीपदान किया दीप की हर लव के साथ ही संस्था के सदस्यों ने बेटियों को पढ़ाने की शपथ के साथ ही कन्या भ्रूण ह्त्या रोकने की शपथ ली । कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे डा० अशोक राय , डा० गिरीश चंद तिवारी , डा० अंशु शुक्ला उपस्थित रही।

इस मौके पर संस्था के सचिव डा० संतोष ओझा ने कहा की जनजागरण के साथ ही बेटियों को उचित शिक्षा के लिए संस्था पहल कर रही है ताकि बेटियाँ पढ़े अागे बढ़े ओर समाज मे नया कीर्तिमान स्थापित करे। संस्था की अध्यक्षा रूची दीक्षित ने कहा की इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गो के लोगो को अागे अाना होगा ताकि संस्था ज्यादा से ज्यादा बेटियों को शिक्षा दिला सके। इस मौके पर रूची दीक्षित , डा० संतोष ओझा , वीरेंद्र प्रसाद सिंह , शोभनाथ , अलोक पाण्डेय , प्रवीण गुप्ता , राजकृष्ण गुप्ता , हरिकृष्ण प्रेमी , दिलीप श्रीवास्तव , कपिल यादव , पंकज मौर्य , राहुल गुप्ता , संजय संजू , अरुण ओझा , राजेश दीक्षित , ……… उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Top